भ्रामक सर्वे लाकर आर्थिक विश्वसनीयता को ध्वस्त किया जा रहा है, बोलीं सुप्रिया

सुप्रिया श्रीनेत ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को कहा है कि भ्रामक सर्वे लाकर देश की आर्थिक विश्वसनीयता को ध्वस्त किया जा रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नीति आयोग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के सबसे ग़रीब पाँच प्रतिशत लोग अपना गुज़र-बसर सिर्फ़ 46 रुपये प्रतिदिन पर करने को मजबूर हैं। सुप्रिया ने कहा कि इस तरह के भ्रामक सर्वे लाकर देश की आर्थिक विश्वसनीयता को ध्वस्त क्यों किया जा रहा है!
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार अगर पाँच प्रतिशत ग़रीबी की बात करती है, तो उन ग़रीबों के लिए क्या कर रही है! सुप्रिया ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक है, तो लोगों की आमदनी क्यों नहीं बढ़ रही है, देश के 81 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन क्यों देना पड़ रहा है! उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने ग़रीबी से जुड़े अलग-अलग आँकड़े दिए हैं, इनमें कौन सी रिपोर्ट सही है!

Comments (0)
Add Comment