लोकसभा की कार्रवाई के दौरान बुधवार को दो लोग दर्शक दीर्घा से छलाँग लगाकर बैंच पर कूद गए। लोकसभा के बैंच पर आज कूदे इन लोगों ने स्मोक कैण्डल जलाईं, जिससे पूरी लोकसभा में धुआँ फैल गया और अफ़रा-तफ़री मच गई।
जब लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो लोग नीचे कूदे, उस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। ये लोग जूतों में स्मोक कैण्डल छिपाकर लाए थे। ये दोनों बैंच पर कूदने लगे और सदन में पीला धुआँ फैल गया, जिससे पूरे सदन में अफ़रा-तफ़री मच गई।
काँग्रेस साँसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सबसे पहले उन्होंने एक शख़्स को पकड़ा। गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि कुछ साँसदों ने उसकी पिटाई की और उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाई को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।
संसद के पुराने भवन में 13 दिसम्बर, 2001 को पाँच आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों के इस हमले में दिल्ली पुलिस के पाँच जवानों समेत नौ लोगों की मौत हुई थी।