काँग्रेस नेता और राज्यसभा साँसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा है कि ड्रग माफ़िया का जाल हरियाणा के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कहा कि हरियाणा राज्य नशीली दवाओं के सेवन और उनके परिवहन का केन्द्र बन गया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर और दुष्यन्त की जोड़ी ने आपराधिक लापरवाही करते हुए बड़े पैमाने पर फैले नशीली दवाओं के ख़तरे पर पर्दा डाल रखा है। सुरजेवाला ने कहा कि उनकी आपराधिक लापरवाही हरियाणा पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण ड्रग माफ़िया और ड्रग के ख़तरे का काला साया हरियाणा के युवाओं मण्डरा रहा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ड्रग माफ़िया के बढ़ते जाल से हरियाणा राज्य की शान्ति और सुरक्षा के लिए एक बड़ा ख़तरा उत्पन्न हो गया है।