हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल को इसी साल अगस्त महीने तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि 250 बिस्तर-क्षमता के इस आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्मित हो जाने से इस क्षेत्र की जनता को अत्याधुनिक स्वास्थ्य-सेवाएं उपलब्ध होंगी। जय राम आज हमीरपुर में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण-स्थल का दौरा करने के बाद बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नाहन, चम्बा और हमीरपुर में तीन आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों का काम जारी है और इसे इसी साल सितम्बर महीने तक पूरा करने की कोशिश की जा रही है। जय राम ने कहा कि इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर का लोकार्पण इसी साल जून महीने में किया जाना सम्भावित है। उन्होंने कहा कि ये सभी स्वास्थ्य संस्थान इस क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा-सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।