मुस्लिम डिलिवरी शख़्स नहीं चाहिए, खाना ऑर्डर करने के बाद एक शख़्स ने भेजा सन्देश

इसका एक स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल और लोग इसे शेयर करके इसकी कर रहे हैं आलोचना

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक शख़्स ने ऑनलाइन फ़ूड डिलिवरी सर्विस स्विगी में खाना ऑर्डर करने के बाद सन्देश भेजा है कि मुस्लिम डिलिवरी शख़्स नहीं चाहिए। इसका एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर करके इसकी आलोचना कर रहे हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद तेलंगाना स्टेट टैक्सी ऐण्ड ड्राइवर्स जेएसी के अध्यक्ष शेख़ सलाउद्दीन ने ट्विटर पर इस सन्देश के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए स्विगी से ऐसे सन्देशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की गुज़ारिश की है। शेख़ सलाउद्दीन ने लिखा कि डिलीवरी वर्कर्स लोगों को खाना पहुँचाने के लिए हैं, चाहे वह हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई, सिख जो भी हों।
याद रहे कि इससे पहले हैदराबाद में ही एक स्विगी कस्टमर ने उस खाने को लौटा दिया था जो एक मुस्लिम डिलीवरी उसके लिए लेकर आया था। इस कस्टमर ने यह दावा भी किया था कि उसने डिलिवरी निर्देश में साफ़ तौर पर लिखा था कि बहुत कम मसालेदार हो और डिलिवरी हिन्दू शख़्स द्वारा की जाए। इसने कहा था कि सभी रेटिंग इसी पर आधारित होंगी।

Comments (0)
Add Comment