मत उठाइए उंगली, कटौती के एक रुपये में राज्यों के हैं 41 पैसे, बोले पी. चिदम्बरम

पी. चिदम्बरम ने कहा कि असली कटौती तब होगी जब केन्द्र पैट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले उपकर में कटौती करे (जो राज्यों के साथ साझा नहीं किया जाता है)

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने भारत की वित्तमन्त्री निर्मला सीतारमण की राज्यों से पैट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम करने की गुज़ारिश पर रविवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज्यों पर उंगली मत उठाइए। पी. चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में एक रुपये की कटौती में 41 पैसे राज्यों के होते हैं।
पी. चिदम्बरम ने कहा कि राज्यों से किया गया वित्त मन्त्री का आह्वान व्यर्थ है। चिदम्बरम ने कहा कि जब वो केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में एक रुपये की कटौती करती हैं तो उस रुपये के 41 पैसे राज्यों के होते हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि केन्द्र ने 59 पैसे और राज्यों ने 41 पैसे की कटौती की है। पी. चिदम्बरम ने कहा कि इसलिए उंगली मत उठाइए।
पी. चिदम्बरम ने कहा कि असली कटौती तब होगी जब केन्द्र पैट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले उपकर में कटौती करे (जो राज्यों के साथ साझा नहीं किया जाता है)। चिदम्बरम ने साफ़ किया कि वित्तमन्त्री ने कर कटौती की घोषणा करते समय ‘उत्पाद शुल्क’ शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन कटौती अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में की गई है जिसे राज्यों के साथ साझा नहीं किया जाता है।

Comments (0)
Add Comment