हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को दिए दिल्ली को पानी देने के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने आज दिए ये निर्देश दिल्ली में जल-संकट के चलते दिल्ली सरकार की याचिका पर

सुप्रीम कोर्ट ने वीरवार को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को दिल्ली को पानी देने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज ये निर्देश दिल्ली में जल-संकट के चलते दिल्ली सरकार की याचिका पर दिए।
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को दिल्ली को एक महीने अतिरिक्त पानी देने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने सात जून से ही पानी छोड़ने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से भी पानी की बर्बादी रोकने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए, न ही इस पर कोई राजनीति होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से सोमवार तक इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने को कहा।

Comments (0)
Add Comment