एचपीटीडीसी के व्यवसाय को बढ़ाने और इकाइयों को लाभप्रद बनाने के दिए निर्देश

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रभावी विपणन के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार की है ज़रूरत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के व्यवसाय को आगे बढ़ाने और इसकी सभी इकाइयों को लाभप्रद बनाने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर बुधवार शाम निगम के निदेशक मण्डल की 157वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रभावी विपणन के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार की ज़रूरत है। जय राम ने कुल्लू-मनाली-केलाँग-जिस्पा सर्किट में पर्यटन को और बढ़ाने के लिए कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निगम के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऑक्युपैन्सी विश्लेषण, कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और होटलों व सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा।
बैठक में निगम के प्रबन्ध निदेशक अमित कश्यप, मुख्यमन्त्री के प्रधान सचिव सुभासीष पण्डा, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार और विशेष सचिव रोहित जमवाल भी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment