हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने उपायुक्तों को ज़िला एवं व उप-मण्डल स्तर पर हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह मनाने के निर्देश दिए हैं। इस वर्ष प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयन्ती समारोह आयोजित किया जाएगा। 25 जनवरी, 2021 को आयोजित होने वाले स्वर्ण जयन्ती समारोह को लेकर मुख्यमन्त्री ने एक समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि सभी उपायुक्त स्वर्ण जयन्ती समारोह के विषय पर ज़िला मुख्यालय स्तर पर ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उपमण्डलाधिकारी भी उपमण्डल स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। मुख्यमन्त्री ने कहा कि सम्बन्धित ज़िलों में कार्यक्रमों को इस प्रकार से आयोजित किया जाए कि प्रातः 11 बजे तक ये सम्पन्न हो जाएं। उन्होंने कहा कि ज़िला और उपमण्डल स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के उपरान्त शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका इन सभी स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।