अन्तिम संस्कार प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के अनुसार करने के दिए निर्देश

जय राम ने कहा कि इस सम्बन्ध में 12 मई, 2021 को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के उपायुक्तों को कोविड-19 से संक्रमित मृतकों का अन्तिम संस्कार केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय द्वारा इस सम्बन्ध में जारी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं। जय राम ने कहा कि इस सम्बन्ध में 12 मई, 2021 को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस सम्बन्ध में ज़िला के उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के मरीज़ों के शोक-संतप्त परिजनों को मृतक के अन्तिम संस्कार में ज़िला प्रशासन का पूरा सहयोग व सहायता मिले। जय राम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित नगर आयुक्त, शहरी स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी और सचिव नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को अस्पतालों से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए और मृतक व्यक्ति के अन्तिम संस्कार के लिए पी.पी.ई. किट, डैड बॉडी बैग, डिसइनफ़ैक्टैण्ट, सैनिटाइज़र, वेस्ट डिस्पोज़ेबल बैग आदि संसाधन प्रदान करने चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए खण्ड विकास अधिकारी अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में नोडल अधिकारी होंगे। जय राम ने कहा कि अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पर्याप्त पी.पी.ई. किट, डैड बॉडी बैग, डिसइनफ़ैक्टैण्ट, सैनिटाइज़र, वेस्ट डिस्पोज़ेबल बैग आदि प्रदान किए जाएंगे ताकि प्रोटोकॉल के अनुसार अन्तिम संस्कार करने वाले व्यक्तियों को यह सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों को अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायतों, पंचायत सचिवों और पटवारियों के साथ समन्वय से कार्य करना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment