हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों को हर महीने की 10 तारीख़ तक डिपुओं में राशन पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजिन्द्र गर्ग ने अधिकारियों को हर महीने की 10 तारीख़ तक डिपुओं में राशन पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश के अतिरिक्त लोगों को एकमुश्त राशन सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम प्रबन्ध करने और राशन पहुँचाने के लिए होने वाली प्रक्रिया की तैयारियां पहले से पूरी करने के लिए भी कहा है।
मन्त्री ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि डिपुओं और गोदामों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी डिपु या गोदाम में किसी भी प्रकार की कोताही पाई गई तो ज़िम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।