डायरैक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने फ़्लाइट सुरक्षा चूक के लिए एअर इण्डिया पर 30 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। एयर इण्डिया का एक पायलट एक फ़्लाइट के दौरान अपनी गर्लफ़्रैण्ड को कॉकपिट में ले गया था।
डीजीसीए ने आरोपित पायलट के लाइसैन्स को तीन महीने के लिए सस्पैण्ड कर दिया है। डीजीसीए ने इस फ़्लाइट के को-पायलट को पायलट को न रोकने के लिए चेतावनी दी है। डीजीसीए ने एअर इण्डिया से उस फ्लाइट के क्रू के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
डीजीसीए ने एअर इण्डिया पर यह जुर्माना इस मामले में फ़ौरन कार्रवाई न करने के लिए लगाया है।