सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फ़्लोर-टैस्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस और उप मुख्यमन्त्री अजित पवार ने इस्तीफ़ा दे दिया है। अजित पवार पहले ही इस्तीफ़ा दे चुके थे। इसके बाद फडणवीस ने भी यह कहकर इस्तीफ़ा दे दिया कि अजित पवार उनसे मिले और कहा कि वो अब सरकार में बने नहीं रह सकते क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार फ़्लोर-टैस्ट करवाकर संख्या-बल नहीं होने से बहुमत सिद्ध करने में असमर्थ हैं।