पढ़ने-लिखने के बावजूद युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है, बोलीं प्रियंका गाँधी

प्रियंका गाँधी ने आज किया छत्तीसगढ़ के बालोद में एक जनसभा को सम्बोधित

काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने रविवार को कहा है कि पढ़ने-लिखने के बावजूद युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है। प्रियंका गाँधी ने आज छत्तीसगढ़ के बालोद में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि आप दो बहुत महत्त्वपूर्ण मुद्दों को अपने मन में रखें। प्रियंका ने कहा कि पहला, देश में कैसी राजनीति हो रही है, आपका भविष्य कैसा होगा, दूसरा, आपके जो संघर्ष हैं, उनकी कोई सुनवाई है या नहीं!
प्रियंका गाँधी ने कहा कि महंगाई इतनी ज़्यादा है कि घर के लोग कमा रहे हैं, लेकिन ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही हैं। प्रियंका ने कहा कि आज देश में 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है। उन्होंने कहा कि पढ़ने-लिखने के बावजूद युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है।

Comments (0)
Add Comment