काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि लोकतन्त्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जो बेहद शर्मनाक है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब झारखण्ड के मुख्यमन्त्री ने इस्तीफ़ा दिया, तो उन्होंने नए मुख्यमन्त्री के नाम समेत सहयोगियों की सूची दी। खड़गे ने कहा कि वैसे तो, लिस्ट देने के बाद तुरन्त बुलाकर विश्वास मत लिया जाता है, लेकिन इस मामले में विश्वास मत लेने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ़, जब नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा दिया था, तो उधर उनको तुरन्त शपथ ग्रहण करा दिया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोकतन्त्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जो बेहद शर्मनाक है।