रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जाँच की स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने का आज 20वां दिन है।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जाँच के लिए विशेष जाँच दल (ऐसआईटी) का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि आज दोपहर दो बजे पहलवानों के 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पहलवानों को स्टेटस रिपोर्ट की कॉपी देने के आदेश दिए हैं। इस पर दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि स्टेटस रिपोर्ट की कॉपी किसी से भी साझा न कि जाए। इस पर कोर्ट ने कहा कि वह इन कैमरा सुनवाई कर सकता है।