राहुल गाँधी के घर पहुँची दिल्ली पुलिस, करनी है एक बयान के सिलसिले में पूछताछ

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर (लॉ ऐण्ड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी ने यह बयान रेप पीड़िताओं को लेकर दिया गया था

राहुल गाँधी के घर रविवार सुबह दिल्ली पुलिस पहुँची है। राहुल गाँधी से श्रीनगर में दिए एक बयान के सिलसिले में पूछताछ करनी है।
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर (लॉ ऐण्ड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए एक बयान को लेकर पूछताछ करनी है। सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि यह बयान रेप पीड़िताओं को लेकर दिया गया था। सागर प्रीत ने कहा कि राहुल गाँधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में कहा था कि कई महिलाएं उनसे मिलने आई थीं जिन्होंने कहा था कि उनके साथ रेप हुआ है, मोलेस्टेशन हुआ है।
ग़ौरतलब है कि राहुल गाँधी ने उस बयान में यह भी साफ़ किया था कि उन्होंने उन महिलाओं से पूछा था कि क्या वो पुलिस को इस बारे बताएं। राहुल के मुताबिक उनके इस सवाल पर उन महिलाओं ने यह कहते हुए कि उन्हें और ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ेगा, पुलिस को इस बारे बताने से इन्कार कर दिया था।

Comments (0)
Add Comment