दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को जेल से अपना पहला आदेश जारी किया है। अरविन्द केजरीवाल ने आज एक नोट के ज़रिये दिल्ली जल विभाग को आदेश दिया।
दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ़्तार हुए अरविन्द केजरीवाल ने 22 मार्च को कोर्ट में पेशी के समय मुख्यमन्त्री पद से इस्तीफ़ा देने से इन्कार कर दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि ज़रूरत पड़ी, तो वो जेल से सरकार चलाएंगे।
उधर, आप नेता आतिशी ने कहा था कि उनके पार्टी कार्यालय को सील कर दिया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करने की बात कही थी।