मणिपुर हिंसा पर शनिवार को दस राजनीतिक दलों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाक़ात की है। इस प्रतिनिधिमण्डल ने आज राज्यपाल अनुसुइया उइके को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द वार्ता की माँग की।
राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले इस प्रतिनिधिमण्डल ने केन्द्र सरकार, ख़ासकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के दख़ल की माँग की। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के दख़ल के बिना मणिपुर में शान्ति मुश्किल है।
इस प्रतिनिधिमण्डल में काँग्रेस नेता और मणिपुर के पूर्व मुख्यमन्त्री ओ. इबोबी भी शामिल थे।