देश की रक्षा है सबसे ऊपर, मैं हर चुनौती से निपटने को हूँ तैयार, बोले मनोज पाण्डे

उनके थल सेना के प्रमुख बनने के फ़ौरन बाद आया है मनोज पाण्डे का यह बयान

भारतीय थल सेना के प्रमुख मनोज पाण्डे ने रविवार को कहा है कि देश की रक्षा सबसे ऊपर है और मैं हर चुनौती से निपटने को तैयार हूँ। मनोज पाण्डे का यह बयान उनके थल सेना के प्रमुख बनने के फ़ौरन बाद आया है।
मनोज पाण्डे ने चीन के सम्बन्ध में कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है और हमें विश्वास है कि आगे का रास्ता भी निकलेगा। पाण्डे ने कहा कि हमें विश्वास है कि जैसे-जैसे हम दूसरे पक्ष से बात करना जारी रखेंगे, हम चल रहे मुद्दों का समाधान खोज लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक नियन्त्रण रेखा पर ग़लत हरकत बर्दाश्त नहीं होगी।

Comments (0)
Add Comment