भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने बुधवार को भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को आवश्यकता की स्वीकृति (एओऐन) प्रदान कर दी है। रक्षा मन्त्रालय ने बताया कि इन प्रस्तावों की कीमत 13,165 करोड़ रुपये है जिनमें से 87 प्रतिशत का निर्माण भारत में किया जाएगा।
रक्षा मन्त्रालय ने बताया कि डीएसी ने लगभग 4,962 करोड़ रुपये की लागत की भारतीय-आईडीडीऐम ख़रीद श्रेणी के तहत टर्मिनली गाइडेड ऐम्यूनिशन (टीजीऐम) और एचईपीऐफ़/आरएचई रॉकेट ऐम्यूनिशन की ख़रीद को मंज़ूरी दी। इसके अतिरिक्त परिषद ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए।