हिमाचल प्रदेश में सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों को 31 दिसम्बर तक पाँच दिन कार्यालय और छठे दिन घर से काम करने के लिए कहा गया है।
प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों और कोविड-19 के कारण मृत्यु दर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सम्बन्धित ज़िलों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के चार ज़िलों शिमला, मण्डी, कुल्लू और काँगड़ा में रात्रि नौ बजे से प्रातः छह बजे तक कर्फ़्यू लगाने पर भी विचार किया जाएगा।