तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का लिया गया फ़ैसला, नरेन्द्र मोदी ने माँगी माफ़ी

नरेन्द्र मोदी ने किसानों से घर लौटने की अपील करते हुए कहा कि तीनों कृषि क़ानूनों को ख़त्म करने की प्रक्रिया शीतकालीन सत्र में शुरु हो जाएगी

भारत सरकार ने तकरीबन एक साल पहले लाए तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का फ़ैसला लिया है। देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से माफ़ी माँगी और कहा कि चूँकि सरकार हर प्रयास के बावजूद किसानों को समझा नहीं पाई इसलिए कृषि क़ानूनों को वापस लेने का फ़ैसला लिया गया है। नरेन्द्र मोदी ने किसानों से घर लौटने की अपील करते हुए कहा कि तीनों कृषि क़ानूनों को ख़त्म करने की प्रक्रिया शीतकालीन सत्र में शुरु हो जाएगी।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वो पूरे देश को यह बताने आए हैं कि उन्होंने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का फ़ैसला लिया है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस महीने के आख़िर में शुरु होने जा रहे संसद सत्र में वो तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने की साँवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।

Comments (0)
Add Comment