हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार के कर्मचारियों और पैन्शनधारकों को छह प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में की।
जय राम ठाकुर ने बीपीऐल परिवारों के लिए खाद्य तेल पर आगामी चार महीनों के लिए अनुदान धनराशि 10 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर करने और एपीऐल परिवारों के लिए पाँच रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने की भी घोषणा की। इससे राज्य के 18.71 लाख कार्डधारकों को लाभ पहुँचने की बात कही जा रही है।