दानिश अली ने की गालियां देने के मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की माँग

दानिश अली ने कही है रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कार्रवाई न होने की स्थिति में संसद छोड़ने की बात

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (बीऐसपी) साँसद दानिश अली ने दिल्ली के तुग़लक़ाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में गालियां दिए जाने के मामले को शुक्रवार को विशेषाधिकार समिति को भेजने की माँग की है। दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कार्रवाई न होने की स्थिति में संसद छोड़ने की बात कही है। काँग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के सदन से निलम्बन की माँग की है।
दानिश अली ने आज कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक चिट्‌ठी लिखकर इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की माँग की है। दानिश अली ने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो संसद छोड़ने पर विचार करेंगे।
लोकसभा में वीरवार को रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को गालियां दी थीं। बिधूड़ी ने यह दुर्व्यवहार चन्द्रयान पर चर्चा के दौरान किया था।

Comments (0)
Add Comment