भारत के केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीज़ैडए) ने कोरोनावायरस के बढ़ते ख़तरे के चलते देश के सभी चिड़ियाघरों से हाई अलर्ट पर रहने और संदिग्ध मामलों में नमूने लेने के लिए कहा है। ऐसा अमरीका के एक चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद किया गया है।
सीज़ैडए के सदस्य सचिव ऐस. पी. यादव ने राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों को इस आशय का पत्र लिखकर कहा है कि अमरीका के कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला ने न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है जिस कारण देश के सभी चिड़ियाघरों को सतर्क रहने और सीसीटीवी से पशुओं के असामान्य व्यवहार या लक्षण पर नज़र रखने के लिए कहा जा रहा है।