सीडब्ल्यूसी ने किया राहुल गाँधी से लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने का अनुरोध

सीडब्ल्यूसी की आज हुई दिल्ली में एक बैठक, जिसमें किया गया सर्वसम्मति से राहुल गाँधी से विपक्ष का नेता बनने का अनुरोध

काँग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को राहुल गाँधी से लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने का अनुरोध किया है। सीडब्ल्यूसी की आज दिल्ली में एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से राहुल से विपक्ष का नेता बनने का अनुरोध किया गया।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि काँग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से राहुल गाँधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद सम्भालने का अनुरोध किया। वेणुगोपाल ने कहा कि चुनावों के दौरान हमने बेरोज़गारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्त्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को अब संसद के अन्दर और अधिक प्रभावी ढंग से सम्बोधित करने की आवश्यकता है। के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल गाँधी सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।

Comments (0)
Add Comment