हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया कर्फ़्यू

हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की एक बैठक में लिया गया है यह फ़ैसला

कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश में पहले से लगाई गई सभी पाबन्दियों सहित कोरोना कर्फ़्यू 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। यह फ़ैसला हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की एक बैठक में लिया गया है। मन्त्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई।
मन्त्रिमण्डल की बैठक में यह भी फ़ैसला लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में निजी अस्पतालों को उनके संस्थानों में टीकाकरण में वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। बैठक में फ़ैसला लिया गया कि विधायक सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों के कल्याण और उपचार की समीक्षा करेंगे।

Comments (0)
Add Comment