क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में भारत ने वैस्टइण्डीज़ को 125 रन से हराया

क्रिकेट विश्व कप 2019 के एक मैच में भारत ने वैस्टइण्डीज़ को 125 रन के बड़े अन्तर से हराया। ओल्ड ट्रैफ़र्ड मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 268 रन बनाए। इसके जवाब में वैस्टइण्डीज़ की टीम 34.2 ओवर में 143 रन ही बना सकी।

Comments (0)
Add Comment