क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत ने वैस्ट इण्डीज़ को 318 रन के बड़े अन्तर से हराया

एण्टीगुआ में खेले गए पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत ने वैस्ट इण्डीज़ को 318 रन के बड़े अन्तर से हराकर दो मैचों की टैस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने वैस्ट इण्डीज़ के सामने जीत के लिए 419 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वैस्ट इण्डीज़ की टीम 100 ही बना सकी।
विदेशी धरती पर और वैस्ट इण्डीज़ के ख़िलाफ़ टैस्ट क्रिकेट में भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

Comments (0)
Add Comment