भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यू ज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम को पाँच मैचों की एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे मैच में सात विकेट से हराकर श्रृंखला जीत ली है। भारत के पास श्रृंखला में अब 3-0 की बढ़त है। मॉउण्ट माउंगानुई में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू ज़ीलैण्ड ने 49 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 243 रन बनाए। भारत ने तीन विकेट खोकर 43 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया।