ऑस्ट्रेलिया ने भारत से दो मैचों की टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला 2-0 से जीत ली है। बैंगलुरु के ऐम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे और निर्णायक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत से विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टी-20 मैच 3 विकेट से जीता था।