भारत के क‍िसानों पर चाबुक चला रहे हैं और अमरीका के क‍िसानों को उपहार दे रहे हैं

काँग्रेस ने आज कही यह बात नरेन्द्र मोदी के अमरीका के सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत किए जाने के फ़ैसले के बाद

काँग्रेस ने मंगलवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भारत के क‍िसानों पर चाबुक चला रहे हैं और अमरीका के क‍िसानों को उपहार दे रहे हैं। काँग्रेस ने आज यह बात नरेन्द्र मोदी के अमरीका के सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत किए जाने के फ़ैसले के बाद कही।
काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री नहीं थे, तो कहते थे कि सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी 100 प्रतिशत कर देंगे। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अब मोदी ने अमरीका को कम‍िटमैण्ट क‍िया है क‍ि अमरीका के सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत कर दी जाएगी, जो कभी 70 प्रतिशत थी।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अपने देश के किसानों पर चाबुक चला रहे हैं और अमरीका के क‍िसानों को उपहार दे रहे हैं। सुप्रिया ने कहा कि अमरीका के राष्‍ट्रपत‍ि हिन्दुस्तान आते हैं और अपने देश के क‍िसानों के ल‍िए उपहार लेकर चले जाते हैं।

Comments (0)
Add Comment