भारत में कोरोना वैक्सिनेशन प्रोग्राम 16 जनवरी, 2021 से चलाया जाएगा। केन्द्र सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है।
पहले चरण में कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। इनकी संख्या लगभग तीन करोड़ है। दूसरे चरण में यह वैक्सीन 50 वर्ष से ज़्यादा की आयु के लोगों को और 50 वर्ष से कम आयु के ऐसे लोगों को दी जाएगी जो गम्भीर बिमारी से जूझ रहे हैं। इस तरह तीसरे चरण में यह वैक्सीन लगभग 27 करोड़ लोगों को दी जाएगी।