मणिपुर में सात महीने तक हिंसा जारी रहना अक्षम्य है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गठित शान्ति समिति ने मणिपुर में शान्ति, सामान्य स्थिति और सद्भाव बहाल करने के लिए कोई प्रत्यक्ष कार्य नहीं किया है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि मणिपुर में सात महीने तक हिंसा जारी रहना अक्षम्य है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गठित शान्ति समिति ने मणिपुर में शान्ति, सामान्य स्थिति और सद्भाव बहाल करने के लिए कोई प्रत्यक्ष कार्य नहीं किया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कथित गोलीबारी में 13 और लोगों की मौत हो गई है। खड़गे ने कहा कि पिछले 215 दिनों में 60,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहत शिविर में आन्तरिक रूप से विस्थापित लोगों की रहने की स्थिति अमानवीय है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाया कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने का ज़िम्मेदार कौन है। खड़गे ने पूछा कि मणिपुर के मुख्यमन्त्री द्वारा बेशर्मी से इसे उजागर करने और अपनी अस्थिर स्थिति पर अड़े रहने के लिए कौन ज़िम्मेदार है। उन्होंने सवाल उठाया कि केन्द्र सरकार द्वारा गठित शान्ति समिति ने मणिपुर में शान्ति, सामान्य स्थिति और सद्भाव बहाल करने के लिए कोई प्रत्यक्ष कार्य क्यों नहीं किया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में काँग्रेस और कई राजनीतिक दलों ने कहा कि केवल प्रधानमन्त्री के साथ विस्तृत चर्चा से ही संघर्ष का कोई ऐसा समाधान निकल सकता है, जो सभी हितधारकों को स्वीकार्य हो।

Comments (0)
Add Comment