हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि व्यापारी कल्याण कोष गठित करने पर विचार किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे व्यापारियों को आवश्यकता के अनुरूप राहत प्रदान की जा सकेगी। जय राम शिमला में हिमाचल प्रदेश ट्रेडर वैल्फ़ेयर बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कर के माध्यम से व्यापारी प्रदेश के राजकोष में एक बड़ा योगदान दे रहे हैं। जय राम ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए सरकार जीऐसटी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रयासरत है और इसे व्यापारियों के हित में बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जय राम ने कहा कि इसके अतिरिक्त पुराने नियमों को समाप्त करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे जिसके लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि भार उठाने वाली विभिन्न मशीनों के सत्यापन एवं प्रमाणीकरण के उद्देश्य से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व्यापारियों के लिए नियमित रूप से शिविर लगाएगा। जय राम ने कहा कि इससे जहाँ व्यापारियों के समय की बचत होगी वहीं मशीनों के प्रमाणीकरण में अनावश्यक विलम्ब भी दूर होगा। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी जायज माँगों और सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।