कॉनराड संगमा ने मंगलवार को मेघालय के मुख्यमन्त्री पद की शपथ ली है। संगमा मेघालय के मुख्यमन्त्री दूसरी बार बने हैं। इनके अलावा दो विधायकों ने उप-मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ ली।
मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने कॉनराड संगमा और 12 मन्त्रियों को शपथ दिलाई। नैशनल पीपल्स पार्टी (ऐनपीपी) के स्निआवभलंग धर और प्रिस्टोन तेनसोंग ने उप-मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृह मन्त्री अमित शाह भी मौजूद थे।