हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में सभी सीटों पर काँग्रेस की जीत हुई है। काँग्रेस ने मण्डी लोकसभा सीट समेत फ़तेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई तीनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है।
मण्डी लोकसभा सीट से काँग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने 13,000 से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज की। फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस के उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया 5,000 से ज़्यादा वोटों से जीते। अर्की विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस के संजय अवस्थी ने 3,000 से ज़्यादा वोटों से बाज़ी मारी। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस के रोहित ठाकुर 6,000 से ज़्यादा वोटों से जीतने में कामयाब रहे।