काँग्रेस राहुल गाँधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से भारत न्याय यात्रा निकालेगी। क़रीब 6,200 किलोमीटर की यह यात्रा 14 जनवरी से 20 मार्च के बीच 14 राज्यों के 85 ज़िलों से होकर गुज़रेगी। काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
जयराम रमेश ने आज कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में काँग्रेस पार्टी भारत न्याय यात्रा निकालने वाली है। जयराम ने कहा कि मणिपुर से मुम्बई तक क़रीब 6,200 किलोमीटर की यह लम्बी यात्रा 14 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक निकाली जाएगी, जो कि 14 राज्यों से होकर निकलेगी।
जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी ने तीन मुद्दे उठाए थे, आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण औऱ राजनीतिक तानशाही। जयराम ने कहा कि भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है।