काँग्रेस बच्चों के लिए शिक्षा और भोजन से जुड़े डिंग डॉन्ग बैल्ल और मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम चलाएगी। डिंग डॉन्ग बैल्ल और मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम काँग्रेस के जवाहर बाल मंच द्वारा संचालित होंगे। यह जानकारी शनिवार को जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. वी. हरि ने दी।
जी. वी. हरि ने आज कहा कि डिंग डॉन्ग बैल्ल कार्यक्रम दो अक्तूबर को चंडीगढ़ में लॉन्च किया जाएगा। हरि ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सात से 18 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी बच्चा जवाहर बाल मंच की वैबसाइट पर छोटे घण्टी आइकॉन पर क्लिक करके शिक्षा से सम्बन्धित इच्छा पूरी कर सकता है।
जी. वी. हरि ने कहा कि मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम 14 नवम्बर को कर्नाटक में शुरु किया जाएगा। इसके तहत सड़क पर रहने वाले बच्चों को हर सप्ताह भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।