18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी द्वारा 15 जून को दिल्ली में बुलाई बैठक में काँग्रेस हिस्सा लेगी। ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को शनिवार को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने की गुज़ारिश की थी। इस बैठक में काँग्रेस की तरफ़ से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल होंगे।
ग़ौरतलब है कि इस बार राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (ऐनडीए) के पास जीत के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं। ऐनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 13,000 वोट कम हैं। ऐसे में ममता बनर्जी द्वारा बुलाई बैठक में काँग्रेस का शामिल होना बड़ा संकेत है।