काँग्रेस नहीं करेगी राहुल गाँधी की सुरक्षा से कोई समझौता, बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गाँधी की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, सुरक्षा एजैन्सियों के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा है कि काँग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गाँधी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गाँधी की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वो सुरक्षा एजैन्सियों के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। जयराम रमेश की यह प्रतिक्रिया जम्मू शहर के बाहरी इलाक़े नरवाल में दो बम विस्फोट के एक दिन बाद आई है।
भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िला के हीरानगर मोड़ से शुरु हुई। यात्रा दोपहर करीब 12.30 बजे साँबा में दुग्गर हवेली के पास रुकी और फिर ज़िला के चक नानक गाँव की तरफ़ बढ़ी जहाँ राहुल गाँधी रात भर रुकेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को विजयपुर से शुरु होगी और जम्मू में सिदरा की ओर बढ़ेगी।

Comments (0)
Add Comment