काँग्रेस पब्लिक सैक्टर की जगह अदाणी की नेम प्लेट कभी नहीं लगने देगी, बोले राहुल

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखण्ड में एक जनसभा में

राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि काँग्रेस पब्लिक सैक्टर की जगह अदाणी की नेम प्लेट कभी नहीं लगने देगी। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखण्ड में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र का धीरे-धीरे गला घोंट रही है। राहुल ने कहा कि मैं जहाँ भी जाता हूँ, वहाँ किसी न किसी पब्लिक सैक्टर के लोग हाथ में बैनर, पोस्टर, झण्डा लिए खड़े दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सारे पब्लिक सैक्टर को मारकर अदाणी की नेम प्लेट लगाना चाहती है, लेकिन मैं आप सभी को बता दूँ, काँग्रेस यह कभी नहीं होने देगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचईसी) का नाम बदलकर अदाणी की नेम प्लेट लगाना चाहती है। राहुल ने कहा कि मैं बीजेपी से कहना चाहता हूँ, जो करना है, कर लो, हम एचईसी पर अदाणी का नाम नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि यह देश की पूँजी है, यह किसी उद्योगपति की पूँजी नहीं है। राहुल गाँधी ने कहा कि यह फ़्री की गिफ़्ट अदाणी को नहीं मिलेगी।

Comments (0)
Add Comment