काँग्रेस हिन्दुस्तान के किसानों को ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी देगी, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज कर रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि काँग्रेस हिन्दुस्तान के किसानों को ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी देगी। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने देश में हरित क्रान्ति, श्वेत क्रान्ति, कमप्यूटर क्रान्ति जैसे कई क्रान्तिकारी काम किए हैं। राहुल ने कहा कि इसी तरह हम एक और क्रान्तिकारी काम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह है जातिगत जनगणना। राहुल गाँधी ने कहा कि सामाजिक न्याय का अगला क़दम जातिगत जनगणना है, और काँग्रेस यह करके दिखा देगी।

Comments (0)
Add Comment