काँग्रेस नौकरी और सामाजिक सुरक्षा की क़ानूनी गारण्टी देगी, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज कर रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राजस्थान के बाँसवाड़ा में एक जनसभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि काँग्रेस नौकरी और सामाजिक सुरक्षा की क़ानूनी गारण्टी देगी। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राजस्थान के बाँसवाड़ा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी। राहुल ने कहा कि हर डिग्री या डिप्लोमा धारक को ⁠पहली नौकरी का क़ानूनी अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक साल के लिए एक लाख रुपये पर 25 साल से कम हर डिप्लोमा धारक या कॉलेज ग्रैजुएट का प्लेसमैण्ट किया जाएगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश के सभी ज़िलों के लिए 5,000 करोड़ रुपये के स्टार्ट-अप के लिए फ़ण्ड जारी किया जाएगा। राहुल ने कहा कि 40 साल से कम उम्र के युवा इसका लाभ उठा सकेंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस पेपर लीक से छुटकारा दिलाकर करोड़ों युवाओं का भविष्य ख़राब होने से रोकेगी। राहुल ने कहा कि काँग्रेस पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख़्त क़ानून बनाएगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि गिग वर्कर को सामाजिक सुरक्षा की क़ानूनी गारण्टी दी जाएगी।

Comments (0)
Add Comment