काँग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आने पर पढ़ो और पढ़ाओ योजना लाएगी। काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने वीरवार को इस योजना की घोषणा की। प्रियंका गाँधी ने आज मध्य प्रदेश के मण्डला में जन आक्रोश रैली में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने आज कहा कि पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। प्रियंका ने कहा कि इस योजना में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को हर महीने 500 रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कक्षा नौ से 10 तक के छात्रों को हर महीने 1,000 रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा। प्रियंका गाँधी ने कहा कि इस योजना में कक्षा 11 से 12 तक के छात्रों को हर महीने 1,500 रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा।