भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद काँग्रेस ने सभी चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियां टालने की पहल की है। काँग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को नहीं करने का बुधवार को ऐलान किया।
काँग्रेस के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी चुनावी रैलियां स्थगित करने का फ़ैसला लिया है। के. सी. वेणुगोपाल ने बताया कि राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का आकलन कर, रैलियां करने पर फ़ैसला लेने के लिए कहा गया है।