काँग्रेस ने सरकार के रोज़गार मेले को कहा ‘जुमला किंग’ की इवैण्टबाज़ी

काँग्रेस ने सवाल किया कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा

काँग्रेस ने शनिवार को केन्द्र सरकार के रोज़गार मेले को ‘जुमला किंग’ की इवैण्टबाज़ी कहा है। काँग्रेस ने सवाल किया कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा। काँग्रेस ने कहा कि इवैण्टबाज़ी नहीं रोज़गार दो।
काँग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनावों से पहले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो पिछले आठ साल में पूरा नहीं किया गया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभी सिर्फ़ चार राज्यों से होकर गुज़री है और सरकार को यह स्वीकार करना पड़ गया है कि बेरोज़गारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। सुरजेवाला ने कहा कि ‘जुमला किंग’ को राहुल गाँधी ने यह मानने को मजबूर कर दिया है कि बेरोज़गारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। सुरजेवाला ने इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सबसे बड़ी उपलब्धि कहा।

Comments (0)
Add Comment