काँग्रेस ने शुक्रवार को लद्दाख में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह के स्मारक को ध्वस्त किए जाने पर केन्द्र सरकार से जवाब माँगा है। काँग्रेस ने आज कहा कि अगर प्रधानमन्त्री मोदी ने चीन को क्लीनचिट न दी होती, तो यह नौबत न आती।
काँग्रेस ने कहा कि भारत-चीन युद्ध के हीरो परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की याद में लद्दाख में एक स्मारक बना था। काँग्रेस ने कहा कि अब इस स्मारक को ध्वस्त करने की ख़बरें आ रही हैं। काँग्रेस ने कहा कि लद्दाख के चुशुल के पार्षद खोंचोक स्टानज़िन ने बताया कि मेजर शैतान सिंह का स्मारक इसलिए ध्वस्त किया गया, क्योंकि लद्दाख की हमारी इस ज़मीन को अब बफ़र ज़ोन घोषित कर दिया गया है।
काँग्रेस ने कहा कि यह देश के लिए बेहद चिन्ताजनक और अपमानजनक बात है। काँग्रेस ने कहा कि इस कृत्य पर प्रधानमन्त्री मोदी और उनकी सरकार को जवाब देना चाहिए। काँग्रेस ने कहा कि अगर प्रधानमन्त्री मोदी ने चीन को क्लीनचिट न दी होती, तो आज यह दिन देखना न पड़ता।