काँग्रेस कहती है, किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेंगे, लेकिन बीजेपी कहती है, पैसे नहीं हैं

प्रियंका गाँधी ने आज किया राजस्थान के केकड़ी में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने सोमवार को कहा है कि काँग्रेस कहती है कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कहती है कि पैसे नहीं हैं। प्रियंका गाँधी ने आज राजस्थान के केकड़ी में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि राजस्थान की काँग्रेस सरकार ने किसानों का 15 हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ किया है। प्रियंका ने कहा कि काँग्रेस कहती है कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेंगे, लेकिन बीजेपी कहती है कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं हैं, तो नया संसद भवन बनाने के लिए मोदी सरकार ने 20 हज़ार करोड़ रुपये कहाँ से ख़र्च कर दिए।
Comments (0)
Add Comment